कबीरा कहे हे जग अंधा* *अंधी जैसी गाय* *बछडा था सो मर गया* *झुठी चाम चटाय*

*कबीरा कहे हे जग अंधा*
*अंधी जैसी गाय*
*बछडा था सो मर गया*
*झुठी चाम चटाय*


अर्थ-
एक अंधी गाय थी । उसका बछड़ा मर गया । मालिक ने 
उसके चमड़े में भूसा भरकर बछड़े का पुतला तैयार कर दिया । गाय अंधी थी , वह बछड़े को तो देख नही पर रही थी । पहले की तरह उस पुतले को चाटकर दूध देने लगी । 


.....कबीर दास जी कहते हैं,  यह संसार भी उस अंधी गाय की तरह है । वह किसी देवता या भगवान को तो देखा नहीं है फिर भी ब्राह्मण, देवता का पत्थर का पुतला दिखा दिखा कर सदियों से  शोषण कर रहा है ।


कबीरदास जी का आशय यह समझाना है कि देवता के नाम पर दान-दक्षिणा बंद करो, *इसी अंधी गाय की तरह पुतले का प्रेम, भय और लालच दिखा कर सदियों से बहुजन समाज का शोषण होता रहा है ।*


Popular posts
राज्यसभा में बोले गृह मंत्री राज्यसभा में बोले गृह मंत्री से घुसपैठियों को किया जाएगा डिपोर्ट जाएगा
Image
परदेशीपुरा थाना हुआ पानी-पानी, गौरी नगर में घरों में घुसा पानी
Image
गिटार चौराहे से साकेत चौराहे तक आदर्श सड़क का कार्य अंतिम दौर में सड़क के दोनों ओर कालीन का स्वरूप दिया जा रहा है रात्रि में कार्य कीअंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही हैक्योंकि कुछ दिन बाद या सड़क एक पिकनिक स्पॉटके रूप में दिखाई देगी जोकि इंदौर की एकएक आदर्श सड़क के रूप में दिखाई देगीक्योंकि सड़क के दोनों औरआकर्षक पेंटिंग एवं बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है गिटार चौराहे पर एक फाउंडेशन विस्थापित किया जा रहा है जोकि पलासिया गिटार चौराहे का एक यादगार एवंआकर्षण का रूप रहेगा क्योंकि इस स्थान पर दोनों छोर पर बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है क्योंकि सपरिवार आकर इस स्थान का आनंद ले पाएंगे इस सड़क का आनंद लेकर नाश्ता एवं खाना भी खा सकते हैंक्योंकि इंदौर में पहला आदर्श सड़क का निर्माण किया जा रहा है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करेगा इस स्थान का कार्य एवंआदर्श सड़क का रूप.पार्षद दिलीप शर्मा द्वारा तैयार किया गया है
Image
चंद्रयान-2 के बाद इसरो 10 साल में 6 बड़े मिशन भेजेगा, इससे स्पेस सेक्टर में निवेश बढ़ेगा
Image
<no title>