राज्यसभा में बोले गृह मंत्री राज्यसभा में बोले गृह मंत्री से घुसपैठियों को किया जाएगा डिपोर्ट जाएगा


 नई दिल्ली। राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर यानी एनआरसी को असम समझौते का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह भाजपा के घोषणापत्र का भी हिस्सा है।


शाह ने कहा कि देश की जमीन पर रहने वाले घुसपैठियों की पहचान कर कानून के तहत इनको बाहर किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सभी ने सदन में राष्ट्रपति का भाषण सुना होगा, जिस घोषणापत्र के आधार पर हम चुनकार आए हैं और उसमें भी यह बात कही गई है। अमित शाह ने कहा कि देश की इंच-इंच जमीन पर जितने भी अवैध प्रवासी रहते हैं, घुसपैठिए रहते हैं, इनकी हम पहचान करने वाले हैं और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत हम इनको डिपोर्ट करेंगे।' गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी सांसद के सावल का जवाब देते हुए यह बात कहीदरअसल, सपा सांसद जावेद अली खान ने सरकार से पछा कि क्या एनआरसी जैसा कोई और रजिस्टर लागू हो रहा है और अगर हो रहा है तो कौन से राज्य इसके दायरे में आएंगे।


Popular posts
गिटार चौराहे से साकेत चौराहे तक आदर्श सड़क का कार्य अंतिम दौर में सड़क के दोनों ओर कालीन का स्वरूप दिया जा रहा है रात्रि में कार्य कीअंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही हैक्योंकि कुछ दिन बाद या सड़क एक पिकनिक स्पॉटके रूप में दिखाई देगी जोकि इंदौर की एकएक आदर्श सड़क के रूप में दिखाई देगीक्योंकि सड़क के दोनों औरआकर्षक पेंटिंग एवं बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है गिटार चौराहे पर एक फाउंडेशन विस्थापित किया जा रहा है जोकि पलासिया गिटार चौराहे का एक यादगार एवंआकर्षण का रूप रहेगा क्योंकि इस स्थान पर दोनों छोर पर बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है क्योंकि सपरिवार आकर इस स्थान का आनंद ले पाएंगे इस सड़क का आनंद लेकर नाश्ता एवं खाना भी खा सकते हैंक्योंकि इंदौर में पहला आदर्श सड़क का निर्माण किया जा रहा है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम करेगा इस स्थान का कार्य एवंआदर्श सड़क का रूप.पार्षद दिलीप शर्मा द्वारा तैयार किया गया है
Image
चंद्रयान-2 के बाद इसरो 10 साल में 6 बड़े मिशन भेजेगा, इससे स्पेस सेक्टर में निवेश बढ़ेगा
Image
<no title>
कबीरा कहे हे जग अंधा* *अंधी जैसी गाय* *बछडा था सो मर गया* *झुठी चाम चटाय*